काेविड सैम्पल देने के बाद रिपाेर्ट के लिए चक्कर न काटना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 7 सितम्बर से संबंधित व्यक्ति के माेबाइल पर मैसेज भेजने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीओआईटी विभाग के साथ मिलकर पाेर्टल https://ift.tt/2ZlULAj तैयार किया था।
डीओआईटी विभाग के अधिकारियाें का दावा है कि तीन दिन में करीब 30 हजार लाेगाें काे माेबाइल पर मैसेज भेजकर उनकी रिपाेर्ट की जानकारी दी जा चुकी है लेकिन सच यह है कि शहर में बीते 7, 8 और 9 सितम्बर काे सीएमएचओ कार्यालय स्थित सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर जांच करवाने गए लाेगाें के माेबाइल पर तीन दिन तक पाॅजिटिव..नेगेटिव का मैसेज नहीं पहुंचा है।
यहां राेजाना 300 से 400 लाेगाें की सैम्पलिंग हाे रही है और इनमें से 30-40 काेविड पाॅजिटिव निकल रहे है। माेबाइल के जरिए रिपाेर्ट की जानकारी नहीं मिलने पर ये रिपाेर्ट लेने सीएमएचओ ऑफिस ही पहुंच रहे है। ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
प्रदेश की सभी काेविड जांच लैब केन्द्र द्वारा आईसीएमआर पाेर्टल पर एसआरएफ आईडी यानि सैम्पल का रिजल्ट भी अपलाेड करना हाेता है। यूजर लाॅगिन करने के बाद जैसे ही टेस्ट रिजल्ट पर सैम्पल स्टेटेस यानि पाॅजिटिव, नेगेटिव, अंडर प्राेसेस और इन वैलिड पर क्लिक करेगा ताे संबंधित व्यक्ति द्वारा दिए गए माेबाइल नम्बर पर स्वत: ही मैसेज पहुंच जाएगा।
सैम्पल कलेक्शन सेंटर रिपाेर्ट लेने पहुंचा तब पता चला पाॅजिटिव है
साेड़ाला निवासी 44 वर्षीय युवक 7 सितम्बर काे सीएमएचओ स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर पहुंचकर जांच करवाई। दूसरे दिन शाम तक रिपाेर्ट से संबंधित जानकारी युवक काे नहीं मिली। जब तीसरे दिन युवक सीएमएचओ ऑफिस रिपाेर्ट लेने पहुंचा ताे तब पता चला की पाॅजिटिव है। इस दाैरान युवक कई अन्य लाेगाें के सम्पर्क में भी आ गया।
बुखार, जुकाम था, सैम्पल दिया 3 दिन से बस रिपाेर्ट का इंतजार
सीताबाड़ी निवासी युवक ने 8 सितम्बर काे जांच के लिए सैम्पल दिया, सैम्पल देने का मैसज जरूर माेबाइल पर आया लेकिन रिपाेर्ट के बारे में तीन दिन बाद भी जानकारी नहीं मिली। जबकि युवक बुखार, जुकाम से पीड़ित है और घर में क्वारेंटाइन है। इसके अलावा कई ऐसे लाेग है जिन्हें सैम्पल दिए तीन दिन से अधिक समय हाे गया लेकिन अभी तक उनके पास मैसेज नहीं पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today