कस्बे के खेडली रोड स्थित डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय पर शराब के नशे में धुत्त सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दी। जिससे कर्मचारी व लोगों में दहशत हो गई। कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रीतम सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर सुरक्षा गार्ड महावीर गुर्जर (पूर्व सैनिक) शराब के नशे में सहायक अभियंता व कनिष्ट अभियंता कार्यालय पर आया और बगैर किसी कारण गाली, गलौच करता हुआ वापिस चला गया।
कुछ समय बाद ही उक्त गार्ड महावीर पुन: कनिष्ट अभियंता के सामने आकर जेईएन व एईएन को गाली देता रहा। इसी दौरान उसने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया। घटना के दौरान गोली की आवाज सुनकर कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी व उपभोक्ताओं में भय व्याप्त हो गया। जिससे लोग कार्यालय को छोड़ कर इधर-उधर भाग गए। बाद में उक्त गार्ड सहायक अभियंता कार्यालय में बैठकर गाली देता रहा। ऐसे में
सहायक अभियंता समयदीन खान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस सहायक अभियंता कार्यालय आकर गार्ड को पकड़ कर थाने ले गई। डिस्काॅम के कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रीतम सिंह ने सुरक्षा गार्ड महावीर गुर्जर के खिलाफ शराब के नशे में सहायक अभियंता व कनिष्ट अभियंता कार्यालय पर आकर गाली देकर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है।
सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के साथ इस तरह की अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। उच्चाधिकारियों से बातचीत कर दोषी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने काे कहा गया है।
-वाजिब अली, विधायक
डिस्काॅम अधिकारियों की सूचना पर सुरक्षा गार्ड महावीर गुर्जर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उक्त व्यक्ति के खिलाफ लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। उससे कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है।
- हरिनारायण मीणा, थानाधिकारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today