Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

कोरोना से 2 माैतें, 17 नए केस, शहर का एक भी नहीं,3 संदिग्ध रैफर, जिले में अब तक 30 मौतें

जिले में गुरुवार को कोरोना ने और दो संक्रमितों की जान ले ली। जिसमें अब तक 30 मौतें हो चुकी हैं। जिसमें एक किसी निजी कंपनी का ठेकेदार है। सैंपल लेने के बाद गंभीर स्थिति होने पर उदयपुर भेजा था। वहीं दूसरा मृतक ठीकरिया का है, जो करीब 20 दिन पहले संक्रमित हुआ था। जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा था। एमजी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिसके चलते उसे एमजी में ही वेंटिलेटर पर इलाज किया जा रहा है। महिला में ऑक्सीजन सैचुरेशन कम आ रहा था। गुरुवार को कोरोना की दो जांच रिपोर्ट आई बुधवार को मशीन में तकनीकी खामी के कारण जांच रिपोर्ट सुबह 7 बजे प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 16 पॉजिटिव सामने आए, वहीं गुरुवार की रिपोर्ट रात को आई। जिसमें 1 पॉजिटिव अरथूना का था। गुरुवार को 468 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें 1 पॉजिटिव, 255

निगेटिव, 160 पेंडिंग है। एमजी अस्पताल से गुरुवार देरशाम 3 काेराेना संदिग्धों को सांस लेने में तकलीफ होने पर रैफर कर दिया। पीएमओ डॉ. अनिल भाटी ने बताया कि तलवाड़ा, बड़ोदिया और बांसवाड़ा शहर से तीन व्यक्ति अस्पताल आए थे, जिन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जांच करने पर ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम होने पर रैफर कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today