Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

उड़ानों में नजर नहीं आता कोरोना का खौफ 2 दिन में 41 फ्लाइट्स में 7326 का सफर

कोरोना वायरस की वजह से संक्रमण में चल रही एयरलाइंस कंपनियां अब थोड़ी राहत में है। कोरोना मरीज भले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन फ्लाइट्स में ऑक्युपेंसी भी लगातार बढ़ी है। जयपुर एयरपोर्ट पर ही देख लीजिए, पिछले दो दिन सोमवार एवं मंगलवार को संचालित 41 फ्लाइट्स में 7326 यात्रियों ने हवाई सफर किया है। इनमें से पांच फ्लाइट में तो ऑक्युपेंसी 80 फीसदी से अधिक रही है।

हालात तेजी से सुधर रहे हैं और जानकारों का मानना है कि अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन शुरू होता है तो डोमेस्ट्रिक फ्लाइट्स में भी ऑक्युपेंसी में और तेजी से सुधार आ सकेगा। वर्तमान में 30 सिंतबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार मंगलवार को 2106 यात्रियों का डिपार्चर और 1655 यात्रियों का अराइवल हुआ। सोमवार को 2048 यात्रियों का डिपार्चर और 1518 यात्रियों का अराइवल हुआ था। मंगलवार को 25 फ्लाइट में से 22 फ्लाइट और सोमवार को 27 फ्लाइट में से 19 फ्लाइट ही संचालित हुई।
हैदराबाद, बैंगलुरू के बाद अब मुंबई, अहमदाबाद की फ्लाइट्स भी फुल चल रही है। इन फ्लाइट्स में रोजाना औसतन 150 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। मंगलवार को भी बैंगलुरू की दोनों फ्लाइट्स फुल रहीं। सुबह की फ्लाइट में 160 जबकि शाम की फ्लाइट्स में 180 यात्री बुक हुए। जयपुर से चंडीगढ़, इंदौर, चेन्नई, अमृतसर सहित कई रूट्स की फ्लाइट को अभी तक प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today