Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

खुदाई में 20 किलाे साेना मिलने की अफवाह काे सच मानकर लूटने आए छह अंतरराज्यीय डकैत गिरफ्तार

घाटाेल से सटे प्रतापगढ़ के सुहागपुरा क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दाैरान अंतरराज्यीय गिराेह के 6 डकैताें पकड़ लिया। इन आराेपियाें में डूंगरपुर का हिस्ट्रीशीटर भूपतसिंह उर्फ भूपेन्द्रसिंह उर्फ भोपला शामिल है। बदमाशाें के पास से स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद हुए है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी सुहागपुरा में ही 20 किलाे साेने की लूट की साजिश रच रहे थे। डकैताें काे मध्यप्रदेश के

उनके साथी ने खुदाई में 20 किलाे साेना निकलने की खबर दी थी। यह सूचना भी झूठी पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों पर चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार, एनडीपीएस और हत्या सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
सुहागपुरा थानाधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि चार आरोपी छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र जबकि दाे डूंगरपुर के धंबाेला क्षेत्र के है। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने

घेराबंदी कर के आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल है और किसके निशानदेही पर लूट की वारदात की जाने वाली थी, पुलिस आरोपियों से इसकी पूछताछ में जुट गई है। प्रतापगढ़ एसपी चुनाराम जाट, एएसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पीपलखूंट वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर, थानाधिकारी हिम्मत सिंह बुनकर, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोहर

लाल, रूपलाल, अशोक, बाबूलाल और कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम ने अभियुक्तों को पकड़ा।इनको किया गिरफ्तार: सुहागपुरा पुलिस ने मामले में भूपतसिह उर्फ भूपेंद्रसिंह उर्फ भोपला पुत्र जगतसिंह निवासी लिखी बड़ी थाना धंबोला, डूंगरपर, धर्मसिह पुत्र लाल सिंह बावरी, धामनिया रोड, छोटी सादड़ी,

मोहम्मद अकिल पुत्र मोहम्मद सलीम, छोटी सादड़ी, गुड्डालाल पुत्र भंवरलाल बावरी धामनिया रोड, छोटी सादड़ी, ब्रजेश उर्फ विजेश पुत्र समरथ मल बावरी नाराणी, छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़, नरेश पुत्र कालु डामोर, काकरादरा, धंबोला जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके साथ अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता और घटनाक्रम की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

पुराना रिकॉर्ड: आंखों में मिर्च पाउडर डाल करते थे वारदात

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पीड़ित की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर हथियार के दम पर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते है। अभियुक्त भूपेंद्र सिंह उर्फ भोपला हिस्ट्रीशीटर है उस पर लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, बलात्कार सहित कई गंभीर धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज है। इसी तरह अभियुक्त गुड्डा लाल बावरी पर चोरी, डकैती, एनडीपीएस, लूट, हत्या आदि के 27 से ज्यादा प्रकरण प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।

मध्यप्रदेश और गुजरात में भी कई मुकदमे दर्ज
डकैताें काे मध्यप्रदेश के उनके एक साथी ने सूचना दी थी कि सुहागपुरा में एक व्यक्ति है। जिसके घर खुदाई में बड़ी मात्रा में साेना निकला है। यह साेना 20 किलाे तक हाे सकता है। इसके बाद इन डकैताें ने उस व्यक्ति के घर डकैती की साजिश बनाई। लेकिन इससे पहले पुलिस ने सभी 6 बदमाशाें काे पकड़ लिया। बदमाशाें काे मिली जानकारी भी सही नहीं थी। पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय डकैत है। इनके खिलाफ राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात में भी लूट, डकैती, ज्यादती, चाेरी, राजकार्य में बाधा, हत्या, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में भी प्रकरण दर्ज है। -चूनाराम जाट, एसपी, प्रतापगढ़



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Six interstate dacoits arrested for looting the rumor of 20 fort Saina being arrested