उद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पियों और बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरके सेठिया ने बताया कि आवेदन पत्र एवं योजना का जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जिले के पात्र उद्यम, हस्तशिल्पी एवं बुनकर जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 24 सितंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदन पत्रों में से राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित सूक्ष्म उद्यम के लिए 4, लघु उद्यम के लिए 4, मध्यम उद्यम के लिए 4 और हस्तशिल्पी, बुनकर के लिए 1-1 कुल 14 पुरस्कारों में प्रत्येक को 1 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।