Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 12 सितंबर 2020

लक्षण वाले मरीजों के लिए 25 बेड का नया काेविड वार्ड, हर बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर

एमजी अस्पताल में भर्ती हाेने वाले काेराेना संक्रमिताें के लिए राहतभरी खबर है। लक्षण वाले मरीजाें के लिए अब 25 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। जहां हर मरीज के बेड पर ही आक्सीजन गैस सिलेंडर की सुविधा रहेगी। इतना ही नहीं, अगर वार्ड में किसी मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हाेती है ताे उसे तत्काल वेंटीलेटर की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए वार्ड में ही अलग से चार वेंटीलेटर की सुविधा शुरू की गई है।

काेविड वार्ड में मरीजाें काे समय पर आक्सीजन सप्लाई नहीं मिलने और असुविधाओं की लगातार शिकायताें पर दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचाराें पर कलेक्टर अंकित कुमारसिंह ने गंभीरता दिखाते हुए शुक्रवार अस्पताल का दाैरा किया। जिसके बाद यह विशेष बंदाेबस्त किए गए हैं। दाे दिन में इसे मरीजाें के लिए शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल के दूसरे तल पर बनाए जा रहे इस वार्ड में फिलहाल बेड और मशीनरी सेट की

जा रही है। कलेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि इसके अलावा वार्ड में डाॅक्टर और स्टाफ के समय पर नहीं जाने की शिकायताें काे दूर करने के लिए अब वार्ड के भीतर ही एक डिस्प्ले लगाया जाएगा। जिसमें उस दिन जिस डाॅक्टर नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी लगाई है उसका नाम और नंबर अंकित रहेगा। इसके अलावा अब संक्रमित मरीज के वार्ड में प्रवेश के साथ ही 100 एमएल की सेनेटाइजर की बाेतल और मास्क दिया जाएगा।

मनाेरंजन के लिए टीवी, गर्म पानी के लिए लगवाया गीजर : भर्ती मरीजाें के मनाेरंजन के लिए भी जल्द ही टीवी लगाई जाएगी। इसके अलावा मरीजाें की मांग पर गर्म पानी के लिए वार्ड में गीजर लगवाया गया है। गाैरतलब है कि एमजी अस्पताल में काेविड मरीजाें के लिए 7 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 160 बेड की सुविधा है। लेकिन बढ़ते मरीजाें काे देखते हुए अब 25 बेड का लक्षण वाले मरीजाें के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है।

हेल्प लाइन: 9928457027 पर मिलेगी संक्रमितों की जानकारी

जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से कोरोना से संबंधित समस्याओं का समाधान और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कोविड केयर हेल्प लाइन नंबर 9928457027 जारी किया है। इसके लिए विभाग की ओर से हेल्प डेस्क भी स्थापित की है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर कोविड 19 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए लोधा के एकलव्य हॉस्टल में स्थापित हेल्प डेस्क पर कोरोना पॉजिटिव के भर्ती होने से इलाज तक की संपूर्ण जानकारी इसके माध्यम से मिलेगी।

सफाई ठेकेदार काे फटकारासुरक्षाकर्मी नदारद हाेने पर काेतवाल काे बुलाया
इससे पहले कलेक्टर ने अस्पताल का दाैरा किया। जहां काेविड वार्ड के क्षेत्र में सफाई सही नहीं पाए जाने पर कलेक्टर नाराज हुए। उन्हाेंने सफाई करने वाले ठेकेदार काे अस्पताल बुलाया अाैर फटकार लगाई। कलेक्टर ने साफ कहा कि वार्डाें में किसी भी तरह की गंदगी नहीं हाेनी चाहिए। एेसा हुअा ताे पेमेंट राेक लिया जाएगा। इसके अलावा काेविड वार्ड में बुजुर्ग मरीजाें के लिए वेस्टर्न टाॅयलेट लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दाैरान वार्डाें के बाहर सुरक्षा कर्मी नहीं दिखाई देने पर कलेक्टर ने काेतवाल भैयालाल अांजना काे अस्पताल बुलाया। कलेक्टर ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिली थी कि देररात कुछ संदिग्ध व्यक्ति

काेविड वार्ड के अासपास दिखाई देते है। एेसे में उन्हाेंने काेतवाल से हर वार्ड के बाहर सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाना जरूरी बताया। गाैरतलब है कि सुरक्षाकर्मी नहीं हाेने से रात काे कई बार कुत्तों के भी वार्ड में घुस अाने की शिकायतें रहती है। कलेक्टर ने हैल्प डेस्क पर भी सीसीटीवी का माॅनिटर लगाने के निर्देश दिए। इस दाैरान सीएमएचअाे डाॅ. वीके जैन, पीएमअाे डाॅ. अनिल भाटी, डिप्टी कंट्राेलर डाॅ. नंदलाल चरपाेटा भी माैजूद रहे।