Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

रोडवेज बसों में 30 हजार हाेमगार्ड्स को 25% छूट

प्रदेश के 30 हजार हाेमगार्ड्स काे राेडवेज किराए में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। हाेमगार्ड महानिदेशक राजीव दासाेत तथा रोडवेज के एमडी नवीन जैन के बीच हुई सहमति के बाद फैसला लिया गया है। रियायत के लिए हाेमगार्ड का आरएफआईडी कार्ड बनेगा। राेडवेज की साधारण तथा द्रुतगामी बसाें में यात्रा करने पर राज्य की सीमा तक 25 प्रतिशत की रियायत प्रदान की जाएगी।
13 जुलाई काे गृह रक्षा राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति की बैठक में हाेमगार्ड स्वयंसेवकाें ने यह मांग रखी थी। इस पर डीजी हाेेमगार्ड ने राेडवेज एमडी से मिलकर चर्चा की। डीजी हाेमगार्ड राजीव दासाेत ने बताया पहले हाेमगार्ड स्वंयसेवकाें काे राेडवेज का निशुल्क पास देने के बारे में चर्चा हुई थी। इसके लिए प्रत्येक हाेमगार्ड काे प्रतिमाह 300 रूपए का भुगतान करना हाेगा चाहे वह यात्रा करें या नहीं करें। प्रस्ताव का हाेमगार्ड स्वंयसेकाें के हिताें के विपरित पाया गया।

हाेमगार्ड्स स्वयंसेवकाें का मनाेबल बढ़ेगा : दासाेत
डीजी हाेमगार्ड राजीव दासाेेत का कहना है 30 हजार हेामगार्ड्स काे 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ये कदम हाेमगार्ड स्वयंसेवकाें के कल्याण की दिशा में एक मील का पत्थर हाेगा। सम्पूर्ण विभाग की ओर से राेडवेज सीएमडी का आभार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today