हिण्डौनसिटी. लपावली रोड़ पर हरीनगर की दलित बस्ती में नियम विरुद्ध संचालित शराब के गोदाम पर दिन-रात हो रही मदिरा की बिक्री के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीओ सुरेश यादव को ज्ञापन सौंप कर शराब गोदाम बंद कराने की मांग की। ग्रामीण रुखदास, चरनदास, समयसिंह आदि ने बताया कि बायपास रोड़ पर बडक़ापुरा के पास अधिकृत शराब की दुकान के लिए ठेकेदार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर तीन किलोमीटर दूर लपावली रोड़ पर हरीनगर की जाटव बस्ती में शराब का गोदाम पास करा लिया है। करीब 10 दिनों से नियम विरुद्ध संचालित शराब गोदाम पर दिन-रात शराब बिक्री की जा रही है। लोगों ने बताया कि नियमानुसार तो शराब के गोदाम पर शराब का भंडारण हो सकता है, लेकिन शराब ठेकेदार खुलेआम शराब बिक्री करवा रहा है। जिससे रात11 बजे तक समाजकंटको का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्रामीण विधायक भरोसीलाल जाटव व तहसीलदार को ज्ञापन सौंप चुके हें। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर शीघ्र ही शराब का गोदाम की लोकेशन निरस्त नहीं की गई तो आबकारी विभाग के अधिकारियों के विरोध में जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान लक्ष्मीनारायण, अवतार, धर्मसिंह, सोहनलाल, उम्मेदसिंह आदि मौजूद थे।
* This article was originally published here