अपनाघर आश्रम को पॉजीटिव महिला की रिपोर्ट देरी से मिलने को लेकर हुई गफलत की जांच करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. कप्तान सिंह ने गुरुवार को तथ्यात्मक रिपोर्ट दे दी है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को भेजी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना टेस्ट सैंपल पर लिखे पते की वजह से यह गफलत हुई।
क्योंकि सैंपल देते समय महिला ने पता अपना घर भरतपुर अंकित कराया था। अपना घर की एक शाखा बीनारायण गेट पर भी है। इसलिए संबंधित पीएचसी पॉजिटिव महिला को भरतपुर शहर में खोजती रही। जबकि वह बझेरा स्थित अपना घर आश्रम में ही थी। सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को अपनाघर से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में उन्हें एक पत्र मिला था।
जिसके जवाब में उसी दिन 1 से 7 सितंबर तक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट संस्थापक डॉ बी एम भारद्वाज को व्हाट्सएप कर दी थीं। लेकिन, भारद्वाज से फोन पर हुई बातचीत से पता चला कि उन्होंने 9 सितंबर तक वह रिपोर्ट देखी ही नहीं थी। इसलिए चिकित्सा विभाग की इसमें कोई लापरवाही नहीं है। डॉ भारद्वाज को अगर रिपोर्ट नहीं मिली थीं तो उन्हें सैंपल देने वाले सभी लोगों को आइसोलेशन में ही रखना चाहिए था। लेकिन उन्होंने स्वयं ही नेगेटिव रिपोर्ट मानकर उन्हें कार्यस्थल पर भेज दिया।
इधर जिले में 26 कोरोना रोगी और मिले: जिले में गुरुवार को कोरोना के 26 मामले सामने आए। जयपुर से मिली रिपोर्टों के अनुसार जिले में अभी तक 3877 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 73 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 14 लोगों के रिकवर्ड होने के बाद अब तक 3650 लोग ठीक हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today