Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

यात्री कर वसूली, कचरा संग्रहण के बदले यूजर चार्ज लेने के हाे सकते हैं बड़े निर्णय

नगर निगम की बाेर्ड बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे मेयर जीएस टांक की अध्यक्षता में हाेगी। इसमें डाेर-टू-डाेर कचरा संग्रहण के बदले यूजर चार्ज और यात्री कर वसूल करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हाेगी। जीएस टांक के मेयर बनने के बाद यह चाैथी बाेर्ड बैठक हाेगी। इससे पहले टांक की अध्यक्षता में 16 दिसंबर 2019, इस साल 20 जनवरी, 15 फरवरी काे बाेर्ड बैठक हुई थी।

चाैथी बैठक में शहर में यात्री कर वसूली काे लेकर हाल ही में प्रशासनिक समिति की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था, उसका अनुमाेदन भी किया जाना है। साथ ही डाेर-टू-डाेर कचरा संग्रहण के बदले यूजर चार्ज की वसूली और केबल बिछाने के लिए टेलिकाॅम कंपनियों से राेड कटिंग के अलावा भी शुल्क वसूली करने और हेरिटेज संरक्षण भवन विनियम 2020 के प्रस्ताव पर भी चर्चा हाेगी।

बाेर्ड बैठक से पहले सुबह 9 बजे शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया भाजपा पार्षदों की प्री-बाेर्ड बैठक लेंगे। प्री बोर्ड बैठक में विपक्ष के बोर्ड बैठक में उठाए जाने वाल मुद्दों का मजबूती से जवाब देने की रणनीति तैयार की जाएगी। प्री-बोर्ड बैठक में मेयर जीएस टांक, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली और महामंत्री भी मौजूद रहेंगे।

20 पार्षदाें में से तय नहीं हुआ नेता प्रतिपक्ष एक गुट ने अपने स्तर पर की प्री-बाेर्ड बैठक

70 में से 20 पार्षदाें वाली कांग्रेस चाैथी बाेर्ड बैठक हाेेने तक भी नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पायी है। इस कारण वर्चस्व की लड़ाई तेज हाेती जा रही है। इसी का नतीजा है कि नेता प्रतिपक्ष की दावेदार हितांशी शर्मा के आयड़ स्थित कार्यालय पर गुरुवार दाेपहर एक गुट की बैठक हुई। इसमें 9 पार्षद पहुंचे और बाेर्ड बैठक के एजेंडा पर चर्चा की।

बैठक में रेखा डांगी, नेहा कुमावत, माेनिका गुर्जर, भगवती डांगी, शहनाज अयूब, शाहदाब, शंकर चंदेल और हिदायत तुल्ला शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष के दाे अन्य दावेदार लाेकेश गाैड़, अरूण टांक और उनसे जुड़े पार्षद इस बैठक से दूर रहे।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष के चयन काे लेकर प्रभारी के रूप में राजेश चाैधरी और शंकर यादव पार्षदाें से पर्ची पर नाम लिखवाकर भी ले चुके है, लेकिन इसके ठीक बाद प्रदेश में राजनीतिक उठापटक हाेने से पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई और नेता प्रतिपक्ष की घाेषणा भी अटक गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Passengers can take big decisions to collect tax, user charges in lieu of garbage collection