Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

युवक की मौत पर विजय अस्पताल में हंगामा, किडनी निकालने का आरोप

कामां में कोसी रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत के बाद बॉडी रिलीज करने के दौरान भरतपुर के विजय अस्पताल में बुधवार रात काफी देर तक हंगामा हुआ। वजह यह कि मृत युवक के शरीर में जांघ के नीचे एक बड़ा सा कट (घाव) लगा था। इसे देखकर परिजनों का शक गहरा गया। उनका आरोप था कि इस अस्पताल में मृत युवक की किडनी निकाली गई है। लेकिन, काफी समझाइश के बाद परिजन शव

को कामां ले गए। वहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतक के परिजन मौजूद रहे और वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम की आधिकारिक रिपोर्ट हालांकि अभी आनी बाकी है। लेकिन, पोस्टमार्टम करने वाले एक चिकित्सक ने अपना नाम उजागर किए बिना बताया कि मृत युवक के शरीर में सभी अंग सुरक्षित थे।

बुधवार को कामां से हेड इंजरी का मरीज आया, जो वेंटिलेटर पर था। उसकी जांघ के पास घाव था। परिजनों ने इसे किडनी निकालने का घाव समझ लिया और हंगामा कर दिया। उन्होंने आईसीयू में जबरन घुसकर गार्ड एवं नर्सिंग स्टाफ से भी मारपीट की। मरीज के अस्पताल में आने से लेकर जाने तक की वीडियो रिकॉर्डिंग है। हमारी ओर से भी उनके खिलाफ एक रिपोर्ट दी गई है।
-डॉ. विजय पाल सिंह, संचालक, विजयपाल हॉस्पिटल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today