शहर के पटेलनगर व शाहपुरा में आवासन मंडल के मकानों के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। अक्टूबर में प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी। आवेदन पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन राशि जमा करानी होगी। मंडल के पटेलनगर विस्तार, पार्ट 2 में ईडब्ल्यूएस के 142 एवं एलआईजी के 28 तथा शाहपुरा में ईडब्ल्यूएस के 148 एवं एलआईजी के 24 मकान बनाए जा रहें हैं।
दोनों कॉलोनियों में वार्षिक 3 लाख तक आय वाले लोग ईडब्ल्यूएस के तथा 3 लाख से 6 लाख तक के वार्षिक आमदनी वाले लोग एलआईजी में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पत्र के साथ ईडब्ल्यूएस के लिए 8430 रुपए और एलआईजी के लिए 17626 का डिमांड ड्राफ्ट लगाना आवश्यक है। एससी/एसटी वर्ग के लोग यदि चाहे तो पंजीकरण राशि की आधी राशि जमा करवा कर आवेदन जमा करवा सकते हैं।
यानी एससी/ एसटी वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस के लिए 4510 रुपए एवं एलआईजी के लिए 9226 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान या पूर्व फौजी और उनकी विधवा पंजीकरण राशि के 10 प्रतिशत राशियों के साथ आवेदन कर सकते हैं, यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 1374 रुपए एवं एलआईजी के लिए 2506 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं।
मंडल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय झा के अनुसार आवेदन पत्र मंडल के आवासीय अभियंता कार्यालय आरके कॉलोनी सहित पटेलनगर विस्तार के एचडीएफसी बैंक पुर रोड तथा शाहपुरा योजना का आवेदन पत्र एचडीएफसी बैंक शाहपुरा से 354 रुपए में खरीदा जा सकता है।
आवेदन पत्र पूर्ण कर शाहपुरा के आवेदक एचडीएफसी बैंक शाहपुरा तथा पटेलनगर विस्तार का आवेदन एचडीएफसी बैंक पुर रोड में जमा किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित राशियों का डिमांड ड्राफ्ट, 50-50 रुपए के 2 शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र, दो पहचान पत्र एवं एक निरस्त चेक की प्रति लगाना आवश्यक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today