Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 सितंबर 2020

उदयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर 9143 में से 7974 छात्रों ने दिया नीट, केंद्र में कोरोना बचाव के कड़े इंतजाम, बाहर परिजनों की भीड़ भूली दूरी के नियम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को उदयपुर सहित देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी का पेन एंड पेपर ऑफलाइन मोड पर एग्जाम करवाया। कोरोना महामारी के बीच उदयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर 9143 में से 7974 परीक्षार्थियाें ने नीट का एग्जाम दिया। 87.22 प्रतिशत परीक्षार्थियाें की उपस्थिति रही। वहीं 1169 यानी 12.78 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर बार कोड से एडमिट कार्ड जांचें गए। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचाने और वापस लाने वाले अभिभावकों की जगह-जगह भीड़ जमा हो गई।

कोरोना संक्रमण के बीच अभिभावक और परीक्षार्थी कुछ सेंटर्स के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं कर सके। सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के बाहर अभिभावकों का जमावड़ा लग गया। परीक्षार्थी दिशा और प्रियदर्शी ने बताया कि वे एनटीए के निर्देश पर 500-500 एमएल पानी की पारदर्शी बोतलों के साथ सुबह 11 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चली। गनीमत रही कि परीक्षा केंद्र पर पानी की व्यवस्था थी, नहीं तो दोपहर की तेज गर्मी में परेशान हाेना पड़ता। परीक्षार्थियाें ने बताया कि फिजिक्स के कठिन सवालाें ने उलझाया।

केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक लगी रही कतारें

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पेसिफिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2, आलोक सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-11, भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल सेवाश्रम, सेंट्रल एकेडमी सहित 33 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे कतारें लगी रही। परीक्षार्थियों को अमूमन एग्जाम सेंटर के बाहर दो-दाे गज की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोलों में खड़ा किया। थर्मल स्क्रीनिंग की, मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई, हैंड सेनिटाइज करवाए के साथ ही थ्री लेयर मास्क भी दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7933 out of 9143 students gave NEET at Udaipur's 33 examination centers