Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

जयपुर में पारा 36 डिग्री के पार पहुंचा, 14-15 काे बारिश के आसार

प्रदेश में इस बार सामान्य रहा मानसून का दाैर फिलहाल थम-सा गया है। दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस हाल-बेहाल करने लगी है। दाे-तीन दिन में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी हुई है। शनिवार काे जयपुर में पारा 36 डिग्री रहा। हालांकि कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है।

माैसम विभाग के अनुसार 14 व 15 सितम्बर काे दक्षिणी पूर्वी जिलाें में मानसून सक्रिय हाेने का आसार है, इस दाैरान कई स्थानाें पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। राजधानी जयपुर में शनिवार काे अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जाेकि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। दिनभर तेज धूप और गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। रात में पारा सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mercury in Jaipur reaches 36 degrees, rain expected for 14-15