Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

मानसून सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

मानसून विदाई बेला में है लेकिन बेहताशा गर्मी से आमजन हाल बेहाल है। बारिश के इंतजार में पारा आग उगल रहा है, राजधानी में गुरूवार काे इस मानसून सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन-रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर बना हुआ है। दिन में तेज धूप जेठ सी गर्मी का अहसास करवा रही है।

राजधानी के अलावा पांच शहराें में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा, इनमें सर्वाधिक तापमान फलाैदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। माैसम विभाग ने तीन दिन पहले 24 सितम्बर तक पूर्वी और दक्षिणी हिस्साें मेंं बारिश की संभावना जताई थी लेकिन दक्षिणी हिस्साें काे छाेड़कर कहीं भी बादल नहीं बरसे। राजधानी में तीन दिन से तेज गर्मी पड़ रही है। माैसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दाैरान ज्यादातर इलाकाें में माैसम शुष्क रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monsoon was the hottest day of the season, mercury reached 38 degrees Celsius