Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेन में सीट, बिहार, यूपी की ट्रेनें कम, जो हैं उनमें हुआ हाउसफुल

(शिवांग चतुर्वेदी) दिवाली पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में बुकिंग बढ़ी है, जो रेलवे के लिए उम्मीद भरी खबर है दूसरी तरफ रेलवे के अल्प इंतजामों के चलते यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है, यानी यह यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है।

दिवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेनें या तो उपलब्ध नहीं हैं, या जिन शहरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं, उनमें सीट खाली नहीं है।जयपुर जंक्शन से अभी 10 जोड़ी ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। इनमें 3 ट्रेनें सप्ताह में 2 से 3 दिन ही संचालित होती हैं।

उधर, रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रेलवे प्रशासन भी इस बात का इंतजार कर रहा है कि ट्रेनों में ज्यादा बुकिंग बढ़े। लंबी प्रतीक्षा सूची को आधार बनाकर दिल्ली प्रस्ताव भिजवा कर अन्य शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके।

क्विक अपडेट : ट्रेनों की चार्ट से समझिए..किस ट्रेन में क्या स्थित है

  • दिवाली पर जयपुर से पटना जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन उपलब्ध नहीं।
  • लखनऊ के लिए ट्रेन नहीं
  • वाराणसी के लिए ट्रेन नहीं।
  • जम्मूतवी के लिए ट्रेन नहीं।

1. जयपुर से हावड़ा, 11 नवंबर- मात्र 1 ट्रेन उपलब्ध

  • ट्रेन 02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल में स्लीपर में 10 वेटिंग
  • इसी ट्रेन में थर्ड एसी में आरएसी

2.जयपुर से प्रयागराज, 12 नवंबर- मात्र 1 ट्रेन उपलब्ध

  • जयपुर-प्रयागराज स्पेशल में स्लीपर क्लास में आरएसी- 23, थर्ड एसी में 165 सीट हैं।

जयपुर के लिए लंबी प्रतीक्षा

  • 1. मुंबई से जयपुर, 12 नवंबर- मात्र 1 ट्रेन उपलब्ध {मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल में स्लीपर में 198 वेटिंग
  • थर्ड एसी में 82
  • 2.अहमदाबाद से जयपुर, 12 नवंबर- 2 ट्रेन उपलब्ध
  • नई दिल्ली राजधानी में थर्ड एसी, सैकंड एसी में रिग्रेट
  • अहमदाबाद-दिल्ली (आश्रम) में स्लीपर में 135 वेटिंग, थर्ड एसी में 52 वेटिंग
  • हैदराबाद से जयपुर, 13 नवंबर- 1 ट्रेन सप्ताह में 2 दिन उपलब्ध
  • मैसूरु-जयपुर स्पेशल में स्लीपर में 32 वेटिंग।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो