Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

छापर में 40, सादुलपुर में 37 एमएम बारिश बीदासर में 2 वार्डों के कई घरों में घुसा पानी

जिले में गुरुवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हुई। छापर में सर्वाधिक 40 एमएम बारिश हुई। सादुलपुर में 37, बीदासर में 20, रतनगढ़ में 15, चूरू में 14.6 व सरदारशहर में दो एमएम बारिश दर्ज हुई। राजलदेसर बूंदाबांदी व सुजानगढ़ में रिमझिम बारिश हुई।

जिला मुख्यालय पर थोड़ी देर हुई बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। आधे से एक घंटे के बीच पानी की निकासी हुई। इधर, गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.9 व न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज हुआ। बुधवार को अधिकतम 31.8 व न्यूनतम 24.5 डिग्री था।बीदासर | कस्बे में 20 मिमी बारिश हुई।

आधे घंटे तक तेज बारिश से मुख्य रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, मंडी बाजार, नगर पालिका रोड स्टेडियम रोड, नगीना बाजार आदि क्षेत्रों में पानी भर गया। वाल्मीकि बस्ती वार्ड 24 व 25 की मेघवाल बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया।छापर | क्षेत्र में 40 मिमी बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में पानी भर गया।

सादुलपुर | शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार शाम 5.30 बजे तक 37 मिमी बारिश हुई। शहरी क्षेत्र में निकासी के अभाव में बारिश का पानी भर गया। महाराणा प्रताप चौक व आस-पास की गलियाें में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ। कई घरों मंे भी पानी घुस गया। शीतला बाजार, घंटाघर, बैरासरिया मार्केट, मदीना मार्केट, मातामंडी रोड, शहीद स्मारक पर भी पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।रतनगढ़ | क्षेत्र में गुरुवार के 15 एमएम बारिश दर्ज हुई। इससे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया।सरदारशहर | क्षेत्र में दिनभर हल्की बारिश हुई। शाम पांच बजे तक दो मिमी बारिश दर्ज की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40 in Chhapar, 37 mm of rain in Sadulpur, water entered in many houses of 2 wards in Bidasar