Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

दोस्त के बर्थ-डे में जा रहे दो युवकों को सर्विस रोड में कार ने टक्कर मारी, मौत

सड़क पर संयम खोने का खामियाजा इस बार दो दोस्तों को भुगतना पड़ा है। तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान टोंक जिले के रजवास गांव निवासी हरेन्द्र चौधरी और टूमली का बास चाकसू निवासी दीपू यादव के रूप में हुई है।

दोनों दोस्त गुरुवार को एक दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए जवाहर सर्किल पार्क में जा रहे थे कि सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर रूप से चोटें आईं। लोगों ने तत्काल हरेंद्र और टूमली को जयपुरिया अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि हरेन्द्र व दीपू सांगानेर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार को एक दोस्त का बर्थ-डे मनाने के लिए जवाहर सर्किल आए थे। यहां सर्विस लेन में ईपी की तरफ तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों के सिर में गहरी चोट लगी। हादसे के बाद कार मौके से फरार हो गया।

मृतक दीपू बड़े भाई जितेन्द्र के साथ बीए फाइनल इयर की पढाई कर रहा था। जितेन्द्र ने बताया कि हरेन्द्र व सांवर मल यादव पास ही किराये के मकान में रहते है। गुरुवार को हरेन्द्र के रूम पार्टनर सांवर मल यादव का बर्थ-डे था। इसलिए केक काटने के लिए जवाहर सर्किल गए थे।

सर्विस रोड में तेज रफ्तार गाड़ी चलाना मना है

यह फोटो बता रही है हादसे के वक्त दोनों गाड़ियां हाईस्पीड में थीं। वैसे भी, सर्विस रोड पर हाईस्पीड में गाड़ियां क्यो चलनी चाहिए? इधर, पुलिस का कहना है कि सर्विस रोड तेज गति से गाड़ियां चलाना अपराध है। हम ऐसे चालकों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

चालक ने ब्रेक लगाया, ट्रेलर में वाहन घुसा, एक की मौत

करधनी इलाके में एक्सप्रेस हाइवे पर गुरुवार को निवारू पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे वाला ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया। हादसे में पिछले वाले ट्रक में सवार खलासी अलवर के बानसूर निवासी विष्णुदत्त की मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ट्रेलर का चालक फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि अजमेर रोड पर 200 फीट बाईपास पर बुधवार को कंटेनर पलटने से जोधपुर के प्रॉपर्टी कारोबारी की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two youths going on friend's birthday are hit by car in service road, death