पटना-अहमदाबाद ट्रेन से 9 बच्चों को तस्करी कर ले जाने के मामले में जीआरपी ने बिहार के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश बच्चों को बालश्रम के लिए बिहार से अहमदाबाद ले जा रहे थे। जीआरपी ने बताया कि पटना-अहमदाबाद ट्रेन से बालकों की तस्करी करने के मामले में सीडब्ल्यूसी चाइल्ड लाइन ने जीआरपी व आरपीएफ मानव तस्करी विरोधी यूनिट के सहयोग से 9 बच्चों को मुक्त कराया था।
इसमें मानव तस्करी विरोधी यूनिट कि एएसआई चंचल यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि भोजपुर आरा निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वरूप चौधरी, करीमन पुत्र बिहारी, जहानाबाद निवासी योगेंद्र यादव पुत्र छोटू यादव, बक्सर निवासी गंगधार पुत्र रामकुमार पटना-अहमदाबाद ट्रेन से 9 बच्चों को तस्करी कर ले जा रहे थे। मानव तस्करी विरोधी यूनिट रिपोर्ट के आधार पर बिहार के चारों व्यक्तियों को बंधक बनाकर बच्चों को बाल श्रम कराने के लिए ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अहमदाबाद, रमलाम से भी 40 बालकों को करवाूया मुक्त
पटना-अहमदाबाद ट्रेन से बालकों की तस्करी करने के मामले में शुक्रवार को फिर 40 बालकों को मुक्त करवाया है। चाइल्डलाइन कोटा की कल्पना प्रजापति ने बताया नोडल निदेशक यज्ञदत्त हाड़ा ने चाइल्डलाइन राज्य प्रभारी दीपक सिंह से संपर्क कर कोटा-अहमदाबाद के बीच चाइल्डलाइन को आदेशित करवाया कि पटना- अहमदाबाद ट्रेन को जांच करें। चाइल्डलाइन रतलाम से 5 बाल व अहमदाबाद से 35 बाल श्रमिकों को चाइल्डलाइन ने मुक्त कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today