Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 19 सितंबर 2020

गलत डिजाइन के कारण सड़क बनी मुसीबत, जांच के आदेश

नगर निगम द्वारा गढ़ पैलेस से लेकर सूरजपाेल दरवाजे तक करीब 1 कराेड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क स्थानीय लाेगाें के लिए समस्या बन गई। बारिश आते ही सड़क का सारा पानी मकानाें में भर जाता है। इस सड़क की गलत डिजाइन के कारण हाे रही इस समस्या की शिकायत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल तक पहुंची ताे नगर निगम ने इस मामले में जांच करवाने के आदेश दिए हैं। इस सड़क का 90 प्रतिशत काम पूरा हाे चुका है।

इस सड़क के संबंध में श्याम राेहिडा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल काे शिकायत दी थी कि सड़क की डिजाइन में तकनीकी खामी है। जब ये सड़क बन रही थी, उसी समय उन्हाेंने निगम के एक्सईएन प्रशांत काे शिकायत की थी कि इसका फ्लाे सही नहीं है। जब 3 सितंबर काे बारिश आर्ई ताे राेड साइड के सभी मकानाें में पानी भर गया। भीमसिंह छात्रावास वाली लाइन के सभी मकानाें में 1-1 फीट पानी भर गया।

इस मामले की जांच करवाई जाए और तब तक इसका भुगतान नहीं किया जाए। इस पर मंत्री धारीवाल ने नगर निगम उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत काे जांच के लिए लिखा। मालावत ने एसई प्रेमशंकर शर्मा काे जांच के लिए पत्र लिखा। अब इस मामले की जांच एसई पीडब्ल्यूडी, एसई नगर निगम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करवार्ई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today