Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 19 सितंबर 2020

निगम प्रशासन 8 माह से कॉमा में,नए काम पर फुल स्टॉप, राजनीति में फंसा विकास

नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद से है। कमिश्नर से विवाद, फिर कमेटियों का मुद्दा और अब कार्यवाहक आयुक्त से मतभेद। 8 महीने से शहर सबकुछ ठीक होने का इंतजार कर रहा है। लेकिन, सिस्टम पटरी पर नहीं लौट रहा। इस बीच सफाई से लेकर टूटी सड़कें, नाले-नालियां उफनने, चैंबर जाम होने, मृत पशुओं को उठवाने सरीखी छोटी-बड़ी परेशानियां जारी हैं। कमेटियों की मीटिंग नहीं होने

से अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों पर एक्शन नहीं हो पा रहा है। कुल मिलाकर शहरवासियों की सुविधाओं से ज्यादा निगम में बैठे जिम्मेदारों को राजनीति की फिक्र है। भाजपा बोर्ड काम करा नहीं पा रहा और विपक्ष खेमे में बटा है। अफसरशाही और राजनेताओं के बीच उठा-पटक चल रही है।

केईएम रोड पर रोज सुबह गटर का चैंबर ओवरफ्लो होता है, व्यापारी चिल्ला रहे...सिस्टम समाधान नहीं कर रहा
केईएम रोड पर सीवरेज का चैंबर सुबह ओवरफ्लो होता है। गटर का पानी सड़क पर फैल जाता है। ये वो समय होता है, जब व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलते हैं। 5 साल से ये रोज की पीड़ा है। नगर निगम के जेईएन, एईएन, एक्सईएन से लेकर एसई तक को इसकी जानकारी है, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

दरअसल पार्षद आनंद सिंह सोढा ने शुक्रवार सुबह सीवरेज से बहते गंदे पानी को सोशल मीडिया पर लाइव चलाया, जिससे व्यापारियों में भी निगम की लापरवाही को लेकर गुस्सा है। वार्ड पार्षद शांतिलाल मोदी ने बताया, प्रेमजी पॉइंट से तोलियासर भैरूंजी गली होते बोथरा कॉम्प्लेक्स तक करीब 200 मीटर पाइप बदलना होगा।

टूटी सड़कों पर आएदिन हादसे, पैदल निकलना भी मुश्किल, अब हाइवे जाम करेंगे इंद्रा काॅलोनी के बाशिंदे:

टूटी सड़कों पर आएदिन हादसे, पैदल निकलना भी मुश्किल, अब हाइवे जाम करेंगे इंद्रा काॅलोनी के बाशिंदे: लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से परेशान इंद्रा कॉलोनी के बाशिंदों ने मरम्मत की मांग करते हाइवे जाम की तैयारी कर ली है। लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सड़कों के हालात बताए।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को बताया कि अमृत योजना में पिछले 3 साल से सभी सड़कें खोदकर छोड़ दी। जगह-जगह गड्ढे हैं। गंदा पानी भरा रहता है। राहगीरों का निकलना दूभर है। आए दिन हादसे हो रहे हैं।

नागणेची मंदिर से बाईपास तक रोड क्षतिग्रस्त: पवनपुरी नागणेची मन्दिर से बाईपास तक भी रोड क्षतिग्रस्त है। पार्षद पुनीत शर्मा ने महापौर को ज्ञापन देकर कहा, सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। रोड लाइटें बंद रहती हैं। आए दिन हादसे होते हैं। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों के भ्रमण के लिए रेलवे लाइन के पास निगम की जमीन की सफाई कराकर भ्रमण पथ विकसित किया जाए।

और लंबे समय बाद फील्ड में निकलीं महापौर, तुलसी सर्किल पहुंचीं
शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने निरीक्षण किया। तुलसी सर्किल पर नाला निर्माण कार्य देखा। अधिकारियों को इस नाले का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। गांधी पार्क में गांधीजी के जीवनी लेखन के कार्य को देखा। गांधी जयंती से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बदलते मौसम में बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करते नालियों में केरोसीन तेल डालने, मोहल्लों में फॉगिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मंगलाराम गोदारा, एक्सईएन संजय ठोलिया, एईएन ओमप्रकाश चौधरी, आदर्श शर्मा, उद्यान निरीक्षक सुनील जावा आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporate administration in comma for 8 months, full stop on new work, development stuck in politics