Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

निजी अस्पताल 5 हजार रुपए रोज, आईसीयू पर 9 हजार रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे

प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए शुल्क तय कर दिए गए हैं। नेशनल एक्रिडेटेड व नॉन एक्रिडेटेड अस्पतालों में भर्ती होने पर संक्रमित मरीज से प्रतिदिन 5 हजार रु. तक, गंभीर मरीज से 7500 रु. तक और भारी संक्रमित से आईसीयू सहित 9 हजार रुपए तक शुल्क ही लिया जा सकेगा। इसमें 15 प्रकार के परामर्श शुल्क, चार्जेज, पीपीई किट, बलगम पत्र, दवाएं, ट्यूब्स, बेड, बिस्तर, नाश्ता, लंच, डिनर, सुबह शाम की चाय आदि का शुल्क शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

किसके लिए कितनी दरें तय

कोरोना संक्रमित को एनएबीएल एक्रिडेटेड अस्पताल में 5500, नॉन एनएबीएल में 5 हजार रु., सीवियर मरीज से एनएबीएल में 8250 और नॉ एनएबीएल में 7500 रुपए, भारी संक्रमित गंभीर के लिए आईसीयू सहित एनएबीएल अस्पताल में 9900 रु. और नॉन एनएबीएल अस्पताल में 9 हजार रु. तक रोज लिए जा सकेंगे। सामान्य मरीज को सात दिन तक भर्ती रखना होगा। गंभीर और अति गंभीर को 10 दिन भर्ती रखना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today