Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

टॉक शो में मुस्लिम समुदाय ने लिया रक्तदान का संकल्प आज नीमकाथाना के प्रमुख मार्गों से निकालेंगे तिरंगा यात्रा

हनुमान सेवा समिति द्वारा दैनिक भास्कर के मीडिया पार्टनरशिप में पांच सितंबर को अग्रसेन भवन में लगने वाले रक्तदान शिविर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रक्तदान का संकल्प लिया। भाजपा नेता महेद्र गोयल ने कहा कि धार्मिक बंधन तोड़ते हुए मुस्लिम समुदाय ने हमेशा रक्तदान किया है।

कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्लिम समाज के युवा रक्तदान को आगे आ रहे हैं। मुनीर खान, मौलाना निसार अहमद, सिराजुद्दीन, बाबू खां, मुन्ना खां, पार्षद साजिद, गुलाब मिस्त्री, इंदु मोहम्मद, नईमुद्दीन, हाजी मोहम्मद आदि शामिल हुए। दीपक महाजन ने युवाओं को रक्तदान का संकल्प दिलाया।

पाटन पंस प्रधान संतोष गुर्जर, राजस्थान यादव महासभा अध्यक्ष सांवलराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि मोंटू कृष्णियां, सरपंच जयसिंह भगोठ, पाटन सरपंच मनोज चौधरी, सुभाष मिठारवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

डॉक्टर्स ने देखी व्यवस्थाएं : कोविड-19 के दौर में रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की एडवाइजरी के तहत व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गुरुवार को बीसीएमओ डॉ. मुकेश डिग्रवाल ने अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर को लेकर चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी सुधार के निर्देश दिए। राजकीय कपिल अस्पताल पीएमओ डॉ. जीएस तंवर ने लोगों से रक्तदान की अपील की है। कोरोना संक्रमण के दौर में रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण है।

तिरंगा यात्रा के जरिए करेंगे रक्तदान की अपील

रक्दतान को लेकर शुक्रवार को टैक्सी स्टैंड कपिल मंडी से तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) रवाना होगी व रक्तदान स्थल अग्रसेन भवन पहुचेगी। यात्रा को लेकर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष पूरणमल मितल, सत्यनारायण अग्रवाल, पुष्कर काचरेड़ा, महेन्द्र सोमानी, रामगोपाल सांवलपुरा, रामलखन, विकास गोयल, बासुदेव, पवन माधोगढ़, नरेश टोडा, श्याम सेवा संस्थान के उत्तम गर्ग, केशव अग्रवाल, अनिल पोद्दार, संतोष अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, अपूर्व बंसल, नरेन्द्र शर्मा, अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष चेतानी, मदनलाल जिंदल, विनोद मेगोतिया, मनोज कुमार, रामशरण मेगोतिया आदि लोगों ने संपर्क कर युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Muslim community takes pledge to donate blood in talk show today