यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया चंबल में नाव डूबने से मारे गए मृतकों के परिजनों से मिले। दोनों ने पीड़ित परिवारों का ढांढस बधाया। यूडीएच मंत्री एक दुःखद हादसा है। जिन्होंने अपने परिवारजनों को खोया है, हम सबकी संवेदनाएं उनके साथ है। सरकार की तरफ से दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए 1-1 लाख की सहायता राशि के चेक जारी किए हैं।
इसके अलावा एक-एक लाख की राशि और दी जाएगी। जिस परिवार में दो या दो से ज्यादा सदस्यों की मृत्यु हुई है, उन्हें 5 लाख अलग से दिए जाएंगे। इस बीच उन्होंने गोठड़ा गांव के पास चंबल नदी पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा भी लिया।
पुलिया के लिए चिन्हित करेंगे जगह : उन्होंने बताया क्षेत्र के लोग ढीपरी, गोठड़ा या कोई अन्य स्थान चिन्हित कर बता दें। क्षेत्र के लोगों द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर चंबल नदी पर पुलिया निर्माण के लिए सरकार के सामने क्षेत्र की जनता का पक्ष रखते हुए पुलिया निर्माण करवाने का प्रयास करेंगे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। नावों के संचालन के लिए गाइड लाइन पर सरकार विचार कर रही है।
मृतकों के परिजनों को सौंपे एक-एक लाख रुपए के चेक
यूडीएच मंत्री धारीवाल सुबह जयपुर से रवाना होकर दोपहर करीब 2 बजे तलाव निवासी मृतक दिनेश राठौर के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता को ढांढस बंधाते हुए सरकार की तरफ से एक लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। इसके बाद मृतक मधुसूदन, छत्रपुरापुरा में लोटंती मीणा पत्नी राधेश्याम मीणा, टापरा निवासी सियाराम पुत्र नारायण गुर्जर, बरनाहाली में प्रेमबाई पत्नी रामरतन गुर्जर, कैलाश पुत्र रघुनाथ काछी निवासी, उर्मिला बाई पत्नी कैलाश काछी, हेमराज पुत्र कृष्णमुरारी काछी, मंशाराम पुत्र रघुनाथ काछी व उमा बाई पत्नी मंशाराम काछी, ज्योति पुत्री ओमप्रकाश गुर्जर व पापड़ा में गोलमा उर्फ अलका आदि दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से एक-एक लाख सहायता राशि के चेक सौंपे।
यूडीएच मंत्री बोले- हादसे के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच चल रही है
धारीवाल ने कहा कि प्रशासन के जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसकी जांच चल रही है। टूटी फूटी नाव चल रही थी तो जिम्मेदार क्या कर रहे थे। हादसे सबक सिखाते हैं, सरकार ने सबक लिया है, हम सब गंभीर हैं। जांच के लिए कहा है, जो नाव चलने लायक नहीं है, उनको तहस-नहस कर दिया जाएगा। पुल के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। कटारिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मामला दुखद है, राज्य सरकार तय करेगी कि ऐसी घटना पुनः नहीं हो।
कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना
प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस रवि प्रताप सिंह चंदा, कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, समाजसेवी अमित धारीवाल, रविंद्र त्यागी, अमित धारीवाल, लेखराज सिंह खातौली, भुवनेश शर्मा, रामपाल सिंह झालीपुरा, साहब लाल मीणा, सत्येंद्र सिंह निंमोला, पूर्व विधायक प्रेमचंद नागर, दुर्गाशंकर मीणा, शिवलाल पारेता, नसरू भाई, सरोज मीणा, विष्णु कुमार सिंघल, लखनलाल राजोरा, हर्षित गुर्जर जॉनी, चमन भाई राजोपा ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
5 आरोपी गिरफ्तार, हादसे के बाद से ही गांव के पास जंगल में छिपे हुए थे
क्षेत्र के गोठड़ाकलां गांव के पास चंबल नदी में हुए नाव हादसे के मामले में क्षमता से अधिक यात्री बिठाकर नाव का संचालन कर मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि नाव हादसे में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत खातौली थाने में मामला दर्ज किया था। इस मामले में जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी पारस जैन व इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने संबंधित लोगों की तलाश शुरू की। इस दौरान मुखबिर से संबंधित आरोपियों की गांव के आसपास जंगल में छिपे होने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम ने शेरगढ़ निवासी महेंद्र (38) पुत्र लड्डूलाल मीणा, हेमराज (45) पुत्र भैरूलाल मीणा और गोठड़ाकलां निवासी रामकुंवार (62) पुत्र मोडूलाल केवट, अमरलाल (60) पुत्र रामनाथ केवट व विनोद (20) पुत्र रामकुंवार केवट को डिटेन किया। इन आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269, 271, 280 व 304 सहित धारा 3 महामारी अधिनियम का जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर शुक्रवार काे गिरफ्तार कर लिया गया। आराेपियाें काे गिरफ्तार करने वाली टीम में खातौली थानाधिकारी नारायणसिंह, अयाना थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व बूढ़ादीत थानाधिकारी अविनाश शामिल थे। गौरतलब है कि बुधवार को 32 सवारियों और 14 बाइक को ले जा रही नाव क्षमता से अधिक भार की वजह से पलट गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today