जयपुर | राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भले रोज नए रिकॉर्ड बना रही हो, लेकिन राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 7 दिन में 11,978 नए संक्रमित सामने आए लेकिन इसी दौरान 1,0434 ठीक भी हो गए। 21 सितंबर तक कुल रोगी 1,16,881 थे, जो 27 सितंबर तक बढ़कर 1,28,859 तक पहुंच गए।
वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21 सितंबर तक 97,284 थी, जो 27 सितंबर तक 1,07,718 हो गई। यानी पिछले 7 दिनों में प्रदेश का रिकवरी रेट 87.10% रहा। जो कई बड़े राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। उधर, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन दो हजार से ज्यादा रोगी मिले।
रविवार को 2084 नए संक्रमिताें के साथ कुल आंकड़ा 1,28,859 हो गया। इनमें 1,07,718 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, 15 मौतें भी हुईं। मृतकों में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, जालौर, झुंझुनूं, काेटा, पाली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर और उदयपुर का एक-एक शामिल है।
कुल मृतकों की संख्या 1441 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा 373 केस राजधानी जयपुर में मिले। जोधपुर में 290, उदयपुर में 106, सीकर व अलवर में 105 नए मरीज आए। अभी 19,700 एक्टिव केस हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today