Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 28 सितंबर 2020

शनि की कर्क राशि पर पूर्ण दृष्टि करेगी भविष्य के नेताओं की पृष्ठभूमि तैयार

आज हम बात करेंगे चंद्रमा के अपनी ही राशि से दृष्टि संबंध बनाने की। शनि और चंद्रमा जब कर्क राशि को पूर्ण दृष्टि से देखें तो इसका असर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बढ़ने के रूप में भावनात्मक तनाव पारिवारिक तनाव भविष्य को लेकर आशंका जनित निराशा आदि से उत्पन्न सामूहिक निराशा का प्रभाव जो किसी काल्पनिक हानि के प्रभाव को मन में समेटे नैराश्य जनित खिन्नता को अचानक स्फुटित होने की स्थिति बना सकता है।

इसका प्रभाव हम विरोध प्रदर्शन आदि के रूप में देख भी रहे हैं।
इसे ऐसे समझते हैं कि भारत के अधिकतर प्रधानमंत्री कर्क लग्न के हुए हैं या उनके शनि का संबंध कर्क राशि या चंद्रमा से रहा है। सकारात्मक बात यह है कि इस समय जब शनि कर्क राशि को पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं, तो भविष्य के नेताओं का निर्माण होगा, नई राजनीतिक पृष्ठभूमि का तैयार होगी, नए गठजोड़ बनेंगे और यह ट्रेंड (झुकाव) केवल राजनीतिक गठजोड़ तक सीमित नहीं रहेगा, इसमें बृहस्पति पर आश्रित होकर व्यावसायिक गठजोड़ों को भी प्रभावित कर रहे हैं मंगल। इस कारण कृषि से जुड़े और राहु वैचारिक मतभेद और मनभेद से जुड़ेंगे। इन सभी की बात फिर कभी चर्चा करेंगे।
अब बात करते हैं नए नेतृत्व के उभरने की, जो भी युवा या स्थापित राजनेता चाहते हों, उन्हें उनके वांछित स्थान जो किन्हीं भी कारणों से पूर्व में नहीं मिल पाए या परिस्थतियों वश उनके हाथ से निकल गए, उनके लिए स्थितियों को बदलने के प्रयास करने का यह सही समय है।

जो स्थापित हैं उन्हें अपनी राजनीतिक दक्षता का परिचय देकर वर्तमान स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा और आने वाले अवसरों गठजोड़ों, बदलावों पर नजर रखनी होगी। यह अवसर है अपना स्थान सुनिश्चित करने का, अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने का और वांछित बदलावों को लाने का, पारिवारिक जीवन में यह ग्रह योग संपत्ति और अधिकार से जुड़े मसलों के सतह पर आने का। ।
व्यवसाय में अधिकारों को लेकर भी अगले कुछ दिनों में काफी कुछ बदलेगा। आप पर स्थितियों को तो नहीं बदल सकते, पर तैयार तो रह सकते हैं। आपकी (शनि प्रदत्त) कार्यकुशलता और तकनीकी दक्षता, दूसरों से किए गए व्यवहार, तनाव के समय लिए गए निर्णय और आपके सकारात्मक दृष्टिकोण से होगा। आपका सेवा भाव और संचित पुण्य भी इस में महती भूमिका निभाएंगे। शेयर बाजार में आज वाहन और तकनीकी से जुड़े शेयर्स की खरीद भविष्य में लाभ देगी।
(जैसा पं. मुकेश भारद्वाज ने बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today