राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों ने एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी की। इस साल पर्सेंटाइल फार्मूला हटने से सबसे ज्यादा फायदे में सीबीएसई के स्टूडेंट रहे। कॉमर्स कॉलेज की 398 सीटों में से 80% तथा महारानी में भी बीकॉम में 80% से ज्यादा सीटों पर सीबीएसई स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है।
अब तक 80 % से ज्यादा सीटों पर राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट का कब्जा रहता था। हालांकि, राजस्थान कॉलेज में बीए में राजस्थान बोर्ड के 257 और सीबीएसई के 50 स्टूडेंट का एडमिशन हुआ। महारानी में 80% सीटों की सूची निकाल दी गई है।
राजस्थान कॉलेज में बीए में 93.60%, कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम में 92.80% तथा महारानी में बीए, बीकॉम में 95.40% पर जनरल को प्रवेश मिला। राजस्थान यूनिवर्सिटी में चारों संघटक कॉलेजों में ग्रेजुएशन व सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में मिलाकर 7 हजार सीटें हैं। इनके लिए करीब 46 हजार फॉर्म आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today