Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

जाेधपुर में 9 माैतें, 7 दिन में 40 221 नए राेगी मिले व 370 डिस्चार्ज, प्रदेश में 1580 रोगी मिले और 21 की मौत

शहर में काेराेना से माैताें का सिलसिला लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। साेमवार काे 9 और संक्रमिताें ने दम ताेड़ दिया। इनमें से 5 माैतें एमजीएच, 3 एमडीएमएच और एक एम्स में हुई। वहीं 221 नए संक्रमित मिले और 370 काे ठीक हाेने पर डिस्चार्ज किया गया। संक्रमण के लिहाज से सितंबर काे पहला सप्ताह बेहद डरावना रहा।

इन 7 दिनाें में 1,898 राेगी मिले और 40 संक्रमित दम ताेड़ दिया। मृतकाें में मंगला पूंजला, माता का थान की चंवरीदेवी (64), बिलाड़ा के उम्मेदाराम (70), माेहिनीदेवी (70), जटियाें का बास के ओमप्रकाश (55), खांडा फलसा की जुबेदा (70), पाल रोड की कांतादेवी (60), चाैहाबाे की सुशीला (62), बिलाड़ा के बाबूलाल (50) व रामज्याेति (70) शामिल हैं। एम्स में कुड़ी हाउसिंग बाेर्ड के शुगनलाल (68) की भी माैत हुई, लेकिन उनमें काेराेना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हाे पाई।

प्रदेश में रोगी 92 हजार पार

जयपुर। प्रदेश में सोमवार को 1580 कोरोना रोगी मिले। अब कुल 92536 रोगी हो चुके हैं। वहीं, 21 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 1151 हो गया। विधायक कृष्णा पूनियां के पति द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनिया संक्रमित हो गए। मुख्य सचेतक महेश जोशी के पीएसओ संक्रमित मिले। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी पॉजिटिव आए। धौलपुर के राजाखेड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा का कोरोना से जयपुर में निधन हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साेमवार काे 9 और संक्रमिताें ने दम ताेड़ दिया