चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा किस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में हाई फ्लोयुक्त 3018 आईसीयू बैड हैं, इनमें से वर्तमान में 872 ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सरकार ने पर्याप्त शय्याओं का इंतजाम कर रखा है और निरंतर विभाग शय्याओं में बढ़ोतरी कर रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही रेलवे से 50 शय्याएं ली हैं। पिछले दिनों 50 बैड आरयूएचएस में बढ़ाए हैं।
इसके अलावा 100 कोविड केयर बैड आरयूएचएस में बढ़ाए जा रहे हैं। प्रदेश में 913 आईसीयू बैड हैं, इनमें से 406 ही काम में आ रहे हैं। 490 वेंटीलेटर्स हैं, इनमें से 113 ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 130 कोविड डेडिकेटेड अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today