Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बारिश के दो नजारे : बस स्टैंड के पास सड़कें लबालब, दुकानों में घुसा पानी, पटरी पार सूखा रहा


अलवर. सोमवार दोपहर शहर में तेज बारिश के बाद बस स्टैंड राेड पर भरे बरसात के पानी से निकलते वाहन चालक।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्राें में साेमवार काे बारिश हुई। अलवर शहर में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक एक घंटे में 40 मिमी बारिश हुई। सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जिले में सर्वाधिक बारिश काेटकासिम में 75 मिमी हुई। टपूकड़ा में 30 व मुंडावर में 8 मिमी बारिश हुई। बारिश से अलवर शहर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। शहर में बारिश का दाैर शाम तक जारी रहा।

शहर में कहीं मूसलाधार ताे कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश के दाैरान जगह-जगह पानी भर गया। सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक अलवर सिंचाई विभाग कार्यालय में 40 व अलवर तहसील में 12 मिमी बारिश हुई।


इधर, शहर के पटरी पार क्षेत्र में सिर्फ बूंदाबांदी होकर रह गई। इस दौरान मूंगस्का क्षेत्र में दिल्ली राेड सूखा नजर आया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today