जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के सुचारू उपचार के लिए जिले में ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की और उत्पादनकर्ताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नही रहे। पर्याप्त मात्रा में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को कोरोना की वर्तमान व भावी परिदृश्य को देखते निर्देश दिए कि सर्वप्रथम अॅाक्सीजन चिकित्सा उपचार को प्राथमिकता देते हुए आपूर्ति की जाए उसके बाद अन्य प्रयोजनों के लिए आवश्यकतानुसार अॅाक्सीजन आपूर्ति की जाए। ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन व आपूर्ति के सतत व निरंतर आपूर्ति के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए जीवन रक्षा के विषय को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। इकाईयों के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे कोरोना संक्रमितों के उपचार व जीवन रक्षा के कार्य में जिला प्रशासन के साथ है।
बैठक में एडीएम सिटी सीमा कविया, उप मुख्य निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स मुकुल राजवंशी, सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा, मातेश्वरी ट्रेडर्स, महाकालेश्वर ट्रेडर्स, जोधपुर गैसेज, आईएफबी जोन जोधपुर संबंधित अधिकारियों व इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया। जिला कलेक्टर ने बैठक के बाद जोधपुर गैसेज बोरानाडा स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर्स आपूर्तिकर्ता औ़द्योगिक इकाई का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली डेथ रेट को नगण्य करना ही हमारा लक्ष्य है। और इस दिशा में ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इकाईयों को निर्देशित किया गया है।