Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 27 सितंबर 2020

वर्तमान के दौर में भगत सिंह के विचारों की महती आवश्यकता. एसएफआई


शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर छात्र संगठन एसएफआई की ओर से आज कई कार्यक्रम हुए। एसएफआई के छात्रनेता अशोक कस्बा ने बताया कि आज राजस्थान विवि में शिक्षकों के साथ मिलकर नई शिक्षा नीति पर विचार गोष्ठी की गई जिसमें नई शिक्षा नीति को वापस लिए जाने के लिए शिक्षक व विद्यार्थी समुदाय को एक मजबूत आंदोलन लडऩे की आवश्यकता महसूस की। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने विवि स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा को फूल माला पहनाकर और प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।वर्तमान के दौर में भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित इस गोष्ठी में प्रोफेसर लादूराम चौधरी ने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, नौजवान, विद्यार्थी समुदाय पर अनेक तरीकों से हमले कर रही है, इसलिए वर्तमान के दौर में भगत सिंह के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। अन्यथा सरकार शिक्षा में नई शिक्षा नीति ला करके सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था के ढांचे को तोड़ मरोड़ ने का काम कर रही है। इसके लिए छात्र संगठन एसएफआई जैसे वैज्ञानिक विचारधारा के संगठनों को आगे आकर सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन खड़ा करने की जरूरतर है।
कार्यक्रमों के दौरान संगठन के निर्मल पारीक,कृष्ण जांगिड़, कमल सैनी ,रामअवतार जाट, विक्रम ,सुमित,थानेश्वर शर्मा, प्रेमचंद चौधरी ,संदीप मील, अमरजीत भींचर, मिंटू, हैप्पी, रविंदर ,नरेश शर्मा,प्रदीप सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।



* This article was originally published here