Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 27 सितंबर 2020

कोरोना के 53 नए रोगी मिले, रिसॉर्ट मालिक ने जयपुर में दम तोड़ा

कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा है। स्टेट रिपाेर्ट के अनुसार शनिवार को 53 नए रोगी मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। हकीकत में कोविड अस्पताल में 3 लाेगाें ने दम ताेड़ा है। अब तक काेटा में काेराेना के 8762 मरीज मिल चुके हैं। इस बीमारी के कारण मौत का आंकड़ा 97 तक पहुंच गया है। शहर के समाजसेवी और रिसॉर्ट के मालिक ने शनिवार को जयपुर में दम ताेड़ दिया। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया था।

कोटा और गरोठ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एमबीएस अस्पताल में 11 नए रोगी सामने आए हैं। इनमें इंडोर के 4 व आउटडोर के 7 रोगी शामिल हैं। नए अस्पताल को मिले 50 नर्सिंग कर्मी, 10 लैब टेक्नीशियन : नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए नए अस्पताल के लिए 50 नर्सिंग कर्मी व 10 लैब टेक्नीशियन लगाए गए हैं। इनमें बूंदी के 10, झालावाड़ व बारां के 15-15 तथा कोटा में पीएचसी-सीएचसी पर तैनात नर्सिंगकर्मी शामिल हैं। 10 लैब टेक्नीशियन भी कोटा में लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
53 new corona patients found, resort owner dies in Jaipur