Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

राजनीतिज्ञाें, व्यापारियाें, अधिकारियाें और किसानाें ने बीडी अग्रवाल काे दी श्रद्धांजलि

उद्योगपति, प्रमुख समाजसेवी तथा जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल के निधन पर शाेक स्वरूप बुधवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तीये की बैठक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले सहित देशभर के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनेता, अधिकारी, व्यापारी वर्ग तथा किसानाें ने अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। अग्रवाल का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता

अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। ज्ञात रहे कि बीडी अग्रवाल ने अपने जीवनकाल के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए। उन्होंने ग्वार के जरिए इलाके के किसानों को कर्ज मुक्त करवाया। जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति सहित अनेक ऐसे कार्य किए जो प्रेरणा बन गए। इस मौके पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today