Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

नौकरी का झांसा देकर सोने की रामनामी लेकर भाग गए बदमाश

चित्तौड़गढ़ | शहर के प्रताप सेतु मार्ग पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को चौकीदार की नौकरी देने का झांसा देकर 37 हजार रुपए की रामनामी ठग ली। बोरदा निवासी 43 वर्षीय रतनलाल पुत्र चुन्ना जटिया ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। साेमवार दाेपहर सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स के यहां से उसने करीब साढ़े 38 हजार रुपए की रामनामी खरीदी।

30 हजार नकद दिए। रामनामी लेकर रतन प्रतापनगर फव्वारा चौक की तरफ किसी से मिलने प्रताप सेतु मार्ग होकर जा रहा था। कुमावत पंचायत भवन से आगे 40 वर्षीय युवक ने रतन को मिस्त्री कहकर रुकने के लिए आवाज लगाई। रतन ने समझा कि परिचित आवाज लगा रहा है।

बदमाश ने रतन से कहा कि उनके साहब के यहां 16 हजार रुपए में चौकीदार की नौकरी है। उसे बहला कर रतन को पास गली में ले गया। वहां एक और बदमाश साहब का ड्राइवर बनकर आया। रतन को बातों में उलझा कर ड्राइवर बनकर आए बदमाश ने रामनामी की डिजाइन देखने के लिए मांगी। रतन बाताें में आ गया और रामनामी बदमाश को दे दी। दोनों बदमाश भाग गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। किराणा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर कोई सफलता नहीं मिली।

चाकू की नोक पर रुपए लूटे
सोमवार शाम को प्रतापगढ़ निवासी उदयलाल गमेती किले से वापस जा रहा था। नगर पालिका काॅलानी क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाश उसके पास आए। चाकू लगाकर मारने की धमकी देकर 600 रुपए निकाल कर भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today