Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

दिल्ली से गूगल मैप के जरिए जाते थे एटीएम की लाेकेशन पर

श्याम नगर थाना पुलिस ने एटीएम मशीनाें से बैट्रियां चुराने वाली गैंग काे पकडा है। गैंग राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,पंजाब सहित कई राज्याें में 250 से ज्यादा एटीएम में 1800 से ज्यादा बैट्रियां चाेरी कर चुकी है। गिरफ्तार आराेपी अरशद मलिक (29) करावल नगर दिल्ली, संदीप शुक्ला (30) नाेएडा और दिलीप कुमार दुबे (30) मूलत: इलाहाबाद और हाल पालम काॅलाेनी दिल्ली का रहने वाला है।
जयपुर में वारदात 9 सितंबर काे
श्याम नगर थाने में अजय कुमार शर्मा ने रिपाेर्ट दी थी कि 200 फिट बायपास पर एटीएम से 9 सितंबर काे सुबह 5 बजे के करीब चाेर 3 बैट्रियां और सीसीटीवी रिकाॅर्डर चुरा ले गए। पुलिस ने आस- पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे एक दिल्ली नंबर की गाडी का पता लगा।

जाे 15 सितंबर सुबह मनाेहरपुर टाेल से जयपुर की तरफ आई और साढ़े 9 बजे दाैलतपुरा टाेल से वापस दिल्ली की तरफ जाती दिखी। शाहपुरा और प्रागपुरा पुलिस काे सूचना देकर संदिग्ध वाहन काे रुकवाया गया। बदमाशाें ने वारदात कबूल की। पुलिस ने 33 बैट्रियां और 3 डीवीआर बरामद की है।
कबाडि़यों काे बेचते थे बैट्रियां: तीनाें आरोपी दिल्ली से रवाना हाेते और गूगल मैप से एटीएम की लाेकेशन देखकर पहुंचते और वारदात करके फरार हाे जाते। बैट्रियां कबाडियाें काे बेच देते थे।