Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

लिए जा रहे सैंपलों में से अब राेजाना 23 प्रतिशत पाॅजिटिव, 31 और मिले

शहर में कोरोना संक्रमण अब कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच चुका है। शहर के हर हिस्से से कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि अब रोजाना जो सेंपल भेजे जा रहे हैं उनसे में 23 प्रतिशत की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
बुधवार काे भेजे गए 105 सैंपलों में से गुरुवार को 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में बढ़ रहे संक्रमण में लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगा पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
गुरुवार को यह आए संक्रमित
लिस्ट के अनुसार गणेशपुरा अक्षय नगर निवासी 54 वर्षीय पुरूष, माताजी अपार्टमेंट निवासी 34 वर्षीय महिला, प्रेम नगर सेंदड़ा रोड निवासी 35 वर्षीय युवक, चूनपचान गली निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, अक्षय नगर गणेशपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक, छावनी ईदगाह के अंदर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, कृष्णा कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, कच्छावा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक, जटिया कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, शाहपुरा मालियान मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, गली नंबर 8 सेंदड़ा रोड निवासी 25 वर्षीय युवक, आदर्शनगर अजमेर रोड निवासी 30 वर्षीय युवक, जय कॉलोनी सेंदड़ा रोड निवासी 38 वर्षीय युवक, प्रताप नगर सेंदड़ा रोड निवासी 25 वर्षीय युवती, चंपा नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, साकेत नगर निवासी 37 वर्षीय युवक, भोजपुरा निवासी 54 वर्षीय पुरूष, पाली जिले के जगमालपुरा निवासी 58 वर्षीय वृद्ध, फतेहपुरिया निवासी 25 वर्षीय युवक, मूलचंद नगर निवासी 26 वर्षीय युवक, नरसिंह कॉलोनी अजमेर रोड निवासी 47 वर्षीय महिला, होटल जिंदल निवासी 34 वर्षीय युवक, आशापुरा माता मंदिर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, मिल कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, 35 वर्षीय महिला, श्याम कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, गली नंबर 2 चंपा नगर निवासी 47 वर्षीय महिला, शहर थाने में तैनात आरएसी के 26 वर्षीय, 25 वर्षीय जवान, नाथूजी का बाड़िया निवासी 44 वर्षीय महिला, सुंदर नगर गली नंबर 3 निवासी 38 वर्षीय महिला के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।