Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मरीजों के लिए पहली बार तीस रेमडेसिविर इंजेक्शन आए

कोरोना के गंभीर मरीजों की कोरोना से रिकवरी के लिए पहली बार जिला मुख्यालय पर 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन आए हैं। पहले दिन सोमवार को लार्ड्स कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की पत्नी को दो इंजेक्शन लगाए गए हैं। अब गंभीर कोविड मरीजों को यह इंजेक्शन जिला मुख्यालय के कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगा।

पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने इस इंजेक्शन के निशुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसकी बाजार रेट करीब चालीस हजार रुपए है। कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. अशोक महावर ने बताया कि सीरियस कोविड मरीजों की जल्द रिकवरी के लिए जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए गए हैं।

जिला औषधि भंडार से सभी 30 इंजेक्शन जिला अस्पताल को जारी करने के बाद सोमवार को कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती 61 साल के डॉक्टर की पत्नी को दो रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए हैं। इस मरीज की दोनों फेंफड़ों में निमोनिया है और ऑक्सीजन सेचुरेशन भी कम आ रहा है। मरीज की गंभीरता को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का निर्णय लिया है।

यह इंजेक्शन जिला मुख्यालय पर पहली बार आवंटित किया गया है। हालांकि मरीज को बाद में जयपुर रैफर करना पड़ा। अलवर में कोरोना विस्फोट के साथ मरीजों की गंभीर हालत बढ़ने पर जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज को 30 इंजेक्शन की डिमांड भेजी गई थी।
5 टोसलीजुमैव इंजेक्शन वापस जयपुर भेजे : फेंफड़ों में तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर से आए टोसलीजुमैव इंजेक्शन वापस भेज दिए हैं। ये इंजेक्शन जिला मुख्यालय पर काम में ही नहीं लिए गए। सरकार की ओर से कोरोना मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज से 5 इंजेक्शन भेजे गए।

पिछले महीने आए ये इंजेक्शन मरीजों के काम में ही नहीं लिए गए और वापस जयपुर भेज दिए गए। जबकि अलवर के लार्ड्स हॉस्पिटल में लगातार सीरियस मरीज पहुंच रहे है, जिनमें से काफी जयपुर भी रैफर किए गए हैं और कई ने रास्ते में भी दम तोड़ दिया है।
एक मरीज को 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोर्स : कोरोना के गंभीर मरीज को रिकवर करने के लिए 6 रेमडिसिविर इंजेक्शन का कोर्स है। चेस्ट फिजिशियन डॉ. विष्णु गोयल ने बताया कि एंटी वायरल यह इंजेक्शन शरीर में बढ़ते वायरस के प्रभाव को रोकता है। क्योंकि वायरस तेजी से सेल्स बढ़ाता है। लेकिन अगर इसे इनिशियल स्टेज पर लगाया जाता है तो इसका असर तेजी से होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thirty Remadecivir injections for Corona patients for the first time