अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद पर रेणु जयपाल की नियुक्ति के बाद प्राधिकरण की बेशकीमती जमीनाें काे अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही उनके सार्थक उपयाेग पर कवायद शुरू हाे गई है। जयपुर राेड पर राजस्थान लाेक सेवा आयाेग के भवन के सामने प्राधिकरण की बेशकीमती जमीन पर बरसाें से प्राइवेट बस स्टैंड के नाम पर बसाें का संचालन हाे रहा है।
अब प्राधिकरण ने जमीन के आसपास से झाड़ियां व बाड़बंदी हटा दिए हैं और जल्द ही इस जमीन काे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर यहां जनहित में विकास कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए जयपाल ने अधिकारियाें काे निर्देश जारी किए हैं। अभियंता राजेंद्र कुड़ी के साथ दल ने माैके पर पहुुंचकर जमीन का नापजाेख किया और जेसीबी की मदद से इसे समतल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today