शहर में अमृत योजना के तहत बिछाई गई सीवरेज लाइन में अनियमितताओं काे लेकर एडवोकेट राजेश टंडन की ओर से नगर निगम की पूर्व आयुक्त चिन्मयी गोपाल के खिलाफ दी गई शिकायत के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त काे सौंप दी। रिपोर्ट में नियमों के विरुद्ध सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य कर रही एजेंसी काे अधिक भुगतान करने का मामला सामने आया है।
मामला कराेड़ में हाेने के कारण एडवोकेट टंडन ने इस मामले में राज्य सरकार काे शिकायत भेजकर पूर्व आयुक्त चिन्मयी गोपाल के कार्यकाल की जांच करवाने की मांग की है। टंडन ने बताया कि दरगाह बाजार में योजना के तहत तकरीबन 5 किलोमीटर लाइन बिछानी थी। लेकिन यहां पर महज 80 मीटर लाइन बिछाई गई।
ठेकेदार ने शहर में जहां मिटटी वाली जमीन थी वहां पर कार्य करके उसे दरगाह बाजार में बता दिया। दरगाह बाजार में पथरीली जमीन हाेने से वहां कार्य नहीं हाे सका। लॉकडाउन में यह कार्य आसानी से हाे सकता था लेकिन अब अनलॉक हाे जाने से यह कार्य संभव नहीं है। नियम विरुद्ध ठेकेदार से अधिक कार्य करवाया गया जिसकी स्वीकृति तक नहीं ली गई। टंडन ने बताया कि कई मामले ताे ऐसे थे जिनमें कई आइटमाें का भुगतान अधिक कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today