जनाना अस्पताल में प्रसूता के परिजनों के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला अब आम हाे गया है। परिजनाें की ओर से लगातार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन गंभीर नहीं है। अस्पताल प्रशासन के मामले में सुनवाई नहीं करने पर परिजनाें ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
रविवार काे शास्त्री नगर निवासी एक गर्भवती के प्रसव पीड़ा हाेने पर परिजन उसे जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि काफी देर तक वहां स्टाफ ने पहले सुनवाई नहीं की। जैसे तैसे प्रसूता काे पलंग मिला, प्रसूता के परिजन ने बताया कि स्टाफ ने रात साढ़े ग्यारह बजे दाे यूनिट रक्त की बात कही। इस पर परिजन ने कहा कि इतनी रात वह रक्त कहां से लाएंगे। यहीं से विवाद शुरू हुआ।
आरोप है कि प्रसूता काे पलंग से नीचे जमीन पर लेटा दिया। प्रसूता के साथ आई महिला ने विरोध किया ताे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रसूता ने भी विरोध किया लेकिन दरकिनार कर दिया गया। प्रसव हाेने के कारण परिजन उस समय कुछ नहीं बाेले।
साेमवार सुबह मामले की जानकारी लगने पर परिजन ने अस्पताल प्रशासन काे शिकायत दी लेकिन मामले काे दबाने का प्रयास किया। आखिर मजबूरन परिजन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले काे लेकर अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पूर्णिमा पचाैरी काे फाेन करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today