Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

खादिम मोहल्ले में चोरों ने लाखाें का माल किया पार

खादिम मोहल्ले में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि मकान में बुजुर्ग महिला तथा उसके पति सोए हुए थे। इस दौरान चोर मकान में घुसा और अलमारी की चाबी से ताला खोलकर उसने जेवर और नकदी पार कर दी।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि वारदात में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ है क्योंकि आरोपी को पता था कि अलमारी की चाबी कहां रखी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी शिशुपाल ने बताया कि खादिम मोहल्ले में मामा भांजा वाली गली में स्थित रहमान मंजिल खादिम मोहल्ला निवासी असलम खान पुत्र मोहम्मद अशरफ के माता-पिता रहते हैं।

असलम के अनुसार रविवार रात को उसके माता-पिता मकान में सोए हुए थे । रात करीब 3:00 बजे उसकी मां उठी थी तथा शौच जाने के बाद वह जब लौट रही थी तो मकान के सीढ़ियों पर एक डिब्बा पड़ा मिला जो अलमारी में रखा रहता था। उस डिब्बे में वह नकदी रखती थीं। डिब्बा खाली मिलने पर उसे शक हुआ तो वह कमरे में गई और अलमारी काे चैक किया ताे वह आसानी से खुल गई तथा अलमारी का लॉकर भी खुला मिला। लॉकर में रखे हुए गहनों के डिब्बे भी गायब मिले।
गहनों के खाली डिब्बे पानी की टंकी में पड़े मिले
मकान मालिक असलम खान ने बताया कि रविवार रात को मेहमान आने वाले थे। मेहमान ने रेलवे स्टेशन से फोन करके उनको ऑटो चालक से बात कराई थी जिसने पता पूछा था उसे पता बताकर वह अपने मकान पर गया था जहां उसकी मां शोर मचा रही थी। असलम ने बताया कि चोरों ने चाबी से अलमारी खोली और अलमारी में रखे जेवरात के डिब्बे तथा नकदी का डिब्बा निकाल लिया। इसमें करीब 7 तोला सोने के जेवरात रखे हुए थे।

इसके अलावा नकदी वाले डिब्बे में करीब 5 से 7 हजार रुपए थे। पुलिस ने असलम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि चोर कोई घर का जानकार हो सकता है जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today