कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर साेमवार काे 238 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 32 हजार की राशि वसूली। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 80 के चालान बना कर 16 हजार का जुर्माना वसूला गया। थूकने पर 2 दुकानदाराें के विरुद्ध कार्यवाही कर 400 का चालान काटा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today