पुष्कर की कुछ छात्राओं ने तीर्थ नगरी पुष्कर को प्लास्टिक मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त पुष्कर टीम गठित की है। टीम नगर वासियों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ क्लॉथ बैग बना कर दुकानदारों को वितरित कर रही है।
प्लास्टिक फ्री पुष्कर टीम की सदस्य सोनिया आशवानी, प्राची नाहर, शीतल पाराशर, मोक्षी खत्री, बलदीप कौर, स्मृति शर्मा, भूमिका शर्मा, अक्षिता पाराशर, आयुषी पाराशर आदि ने डोर-टू-डोर दस्तक देकर दुकानदारों व आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी। उन्होंने लोगों को बताया कि प्लास्टिक मनुष्यों के साथ-साथ मूक पशु-पक्षियों के लिए भी हानिकारक है।
प्लास्टिक से पुष्कर सरोवर का जल भी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही छात्राओं ने अपने मिशन के तहत दुकानदारों को कपड़े की थैलियां देकर प्लास्टिक की थैलियों की जगह ईको फ्रेंडली बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ईको फ्रेंडली बैग सभी वस्तुओं व सभी जगह के लिए उपयुक्त है।
तीर्थ नगरी पुष्कर को प्लास्टिक मुक्त करने के लक्ष्य से शुरू किए गए इस मिशन में छात्रायें शहर के जागरूक युवाओं को भी अपनी टीम में शामिल कर रही है। छात्राओं ने बताया कि उनका एक ही लक्ष्य है पुष्कर को प्लास्टिक मुक्त करना। उन्होंने नगर वासियों से उनके मिशन को सफल बनाने में सहयोग करने तथा जागरूक व इच्छुक युवाओं को टीम के सहभागी बनने की अपील की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today