Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

फिल्मी अंदाज में पीछाकर सागवाड़ा पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ आरोपी काे पकड़ा

पुलिस ने शनिवार को दोपहर में डूंगरपुर रोड पर एक व्यक्ति से देसी पिस्टल, मैगजीन और तीन राउंड बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरा घटनाक्रम फिल्मी अंदाज में हुआ। बोलेरो जीप में पिस्टल लेकर आ रहे आरोपी का पहले पुलिस ने जीप से पीछा किया। इसके बाद बोलेरो से उतर कर उसके भाग जाने पर पुलिस को भी दौड़ लगानी पड़ी, लेकिन घेरा डाल कर आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही।

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गड़ा वेजणिया निवासी आरोपी सुरजपाल सिंह पुत्र जवान सिंह डोडिया को पकड़ा और उसके कब्जे से पिस्टल मेटल (देसी पिस्टल) को जब्त किया। जिसका लकड़ी का बट मय मैगजीन है, आगे के हत्थे के दोनों तरफ काले रंग का प्लास्टिक लगा होकर मेटल की मैगजीन लगी हुई है।

इसके अलावा उसके पेंट के जेब की तलाशी ली तो जेब से तीन राउंड के बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं बोलेरो को जब्त की। थानाधिकारी अजय सिंह राव, इन्द्र जीत सिंह, गोविंद सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह जाब्ते के साथ दोपहर में सर्कल गश्त कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी ब्राउन रंग की बोलेरो से ठाकरड़ा से सागवाड़ा तरफ आ रहा है और उसके पास अवैध हथियार है। जिस पर गोवाड़ी बस स्टैंड से रवाना होकर गामड़ा मोड़ पर पहुंचे और नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद बोलेरो गाड़ी आती नजर आई, लेकिन पुलिस की जीप व जाप्ते को देखकर ड्राइवर कुछ दूरी पर जीप रोक कर वापस नंदौड़ की तरफ मुडाकर ले जाने लगा।

जिस पर पुलिस ने बोलेरो का पीछा किया व कुछ दूरी पर बोलेरो को ओवरटेक कर उसके आगे जीप खड़ी कर दी तो बोलेरो का ड्राइवर बोलेरो रोक कर उतरकर खेतों की तरफ भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसका दौड़ते हुए पीछा किया एवं घेरा देकर पकड़ा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

आरोपी सुरजपाल सिंह से देसी पिस्टल कहां से खरीदा और बेचने को लेकर पूछताछ की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today