Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

दिन में तपिश, शाम को 1 घंटे में 2 इंच बारिश

शहर के वैशाली नगर, बस स्टैंड, मदार, नारेली सहित आसपास के इलाकों में रविवार शाम मेघ जमकर बरसे। दिनभर तेज धूप के बाद दोपहर तीन बजे आसमान में घटाएं छानी शुरू हुईं। शाम चार बजे शुरू हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को भीगो दिया। सिंचाई विभाग ने सिर्फ एक घंटे में ही 46 एमएम यानी करीब 2 इंच बारिश दर्ज की। हालांकि इस दौरान शहर के अन्य क्षेत्रों में मामूली बारिश ही हुई।

रविवार को अधिकतम पारा 33.5 तथा न्यनूनतम पारा 23.8 डिग्री रहा, सुबह की आर्द्रता 93 और शाम की आर्द्रता 57 प्रतिशत रही। आनासागर से पानी की निकासी जारी | एक्सईएन आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 3 अगस्त को झील का जलस्तर 13.5 फीट होने पर 2 गेट 6-6 इंच तक खोले गए थे।

रविवार को हुई बारिश के बाद झील का जलस्तर और बढ़ गया।आनासागर चौपाटी, वैशाली नगर, मेडिकल कॉलेज के पास पानी भरा, जाम में फंसे लोग तेज बारिश के कारण वैशालीनगर के आसपास के नाले इस कदर उफान पर आ गए कि सड़कों पर पानी भर गया। वैशाली नगर पेट्रोल पंप के आगे डिवाइडर के दोनों तरफ जलभराव हो गया। बधिर विद्यालय के बाहर मुख्य सड़क, बीकानेर

मिष्ठान भंडार चौराहा, तोपदड़ा पुलिया, मार्टिंण्डल ब्रिज, कचहरी रोड जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की शून्य एमएम बारिश | शहर में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, लेकिन अजयनगर, चंद्रवरदाई नगर स्थित मौसम विभाग के मापकेंद्र में बारिश दर्ज नहीं की गई।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शून्य एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जबकि रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित सिंचाई विभाग के मापकेंद्र पर शाम चार से 5 बजे तक करीब दो इंच बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Heat in the day, 2 inches of rain in 1 hour in the evening