बांसवाड़ा| जिले में 2008 व अन्य शिक्षक भर्तियों के तहत कार्यरत शिक्षकों को नोशनल लाभ देने के संबंध में तकरीबन 7 सम संख्यक पत्र भेजकर उसके संबंध में चाही गई वांछित सूचनाओं को नहीं भेजा गया। बार-बार मांगने के बाद भी सूचना नहीं देने के कारण निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
यहां सवाल यह उठ रहा है कि डीईओ प्रारम्भिक बांसवाड़ा को 7 पत्र देने के बाद भी सूचना नहीं भेजने के पीछे क्या कारण रहा। इस कारण बताओ नोटिस जारी करने के कुछ ही दिनों में जिन शिक्षकों को नोशनल लाभ दिया था ऐसे 22 आदेशों को प्रत्याहारित कर लिए गए। प्रत्यहारित आदेश में स्वयम डीईओ ने बताया कि पूर्व में नोशनल लाभ के आदेश नियम के प्रतिकूल था।
निदेशालय से कारण बताओ नोटिस मिलने से डीईओ प्रारम्भिक ने तो सूचनाएं देने के पहले ही डीईओ प्रारम्भिक ने अपने हस्ताक्षरों से जिले के शिक्षकों को नोशनल लाभ देने के मार्च 20 से जुलाई 20 के बीच तकरीबन 22 आदेश जारी किए थे जिसे अब नियमों के प्रतिकूल आदेश जारी करना बताते हुए प्रत्याहारित कर दिए है।
यहां जांच का विषय यह है कि डीईओ प्रारम्भिक बांसवाड़ा के द्वारा दिए गए अनियमित नोशनल लाभ के केवल आदेश ही प्रत्याहारित किए है या संबंधित कार्मिकों से वास्तव में अनियमित भुगतान के वसूले जाने की भी कार्यवाही की जा चुकी है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर अनियमित आदेश क्यों किए और वापस प्रत्याहारित क्यों कर लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today