अजमेर जिले में रविवार को काेराेना के 220 नए केस सामने आए। इनमें से 137 अजमेर, 26 ब्यावर, 24 सरवाड़, 13 किशनगढ़, 9 पीसांगन क्षेत्र और 6 पुष्कर निवासी हैं। 4 कोराेना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवती ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौत के बाद युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार रात तक जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में करीब 80 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, इनमें से 10 मरीजों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कोरोना से अब तक जिले में 162 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 5796 संक्रमित सामने आ चुके हैं।
अस्पताल में पहली बार कोरोना संक्रमित शव का पोस्टमार्टमजेएलएन अस्पताल में रविवार को पहली बार कोरोना संक्रमित महिला रोगी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार भी करवाया। युवती ने अपने घर ही आत्महत्या कर ली थी, जांच में वह पॉजिटिव पाई गई, इसी कारण उसका पोस्टमार्टम किया गया।
जेएलएन अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके माथुर के निर्देशन में मेडिकल जूरिस्ट डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. आरके बोयल और नर्सिंगकर्मी घनश्याम जोशी पोस्टमार्टम टीम में शामिल थे। बाद में शव को किट में पैक कर पुलिसकर्मियों के सुपुर्द किया गया।कोरोना से इन मरीजों की मौत
अजमेर शहर के नगरा निवासी 74 वर्षीय।
गुर्जर धरती निवासी 55 वर्षीय महिला।
ब्यावर के गोमती नगर निवासी 44 वर्षीय युवक।
केकड़ी क्षेत्र के निमोद निवासी 50 वर्षीय पुरुष।
मौत के बाद रिपोर्ट काेराेना पाॅजिटिव, निगमकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार | हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने मृतका की काेविड जांच करवाई ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। पाेस्टमार्टम के बाद शव निगम काे साैंपा गया।
परिजनाें की माैजूदगी में रविवार काे निगमकर्मियों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। जांच अधिकारी एएसआई उगमाराम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पढ़ाई की वजह से डिप्रेशन में हाेने की बात सामने आई है। छात्रा ने इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today