Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

वर्चुअल बैठक में प्रबोधकों की समस्याओं पर किया विचार

बांसवाड़ा| अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की उदयपुर संभाग की वर्चुअल बैठक महासंघ एकीकृत के संरक्षक महेंद्रसिंह चौधरी, राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष व प्रबोधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हरलाल डूकिया के सान्निध्य में हुई।

इसमें सभाध्यक्ष विक्रमसिंह सांयावत, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी, उदयपुर जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह, डूंगरपुर से आरबी सिंह, प्रतापगढ़ से मोहन मीणा, चित्तौड़गढ़ से सोमानी, राजसमंद से तेजपाल ने अपने अपने जिले के संगठनात्मक विषय पर चर्चा की, साथ ही पदोन्नति, पुरानी सेवा पुरानी पेंशन, न्यायालय में रीट दायक करने, वेतन विसंगति को लेकर चर्चा की।

इसके अलावा कोविड 19 को लेकर और ऑनलाइन अध्यापन पर विचार किया। बैठक में शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीश् स्तर पर सम्मानित गीता बेन का स्वागत अभिनंदन किया। सभी प्रबोधकों ने शिक्षक दिवस पर राजस्थान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित एकमात्र प्रबोधक गीता बेन का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रबोधक संघ के लिए गौरव का क्षण बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today